राज्स्थान के लोक देवता, रुणीचा नरेश बाबा रामदेव का जन्मोत्सव सोमवार को श्रद्धा पूर्वक धुमधाम से मनाया गया और बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में बाबा का भव्य दरबार सजा और समस्त क्षेत्र बाबा के राजस्थानी भजनों से भक्तिमय हो गया।
रोहा राजस्थानी सार्वजनीन कमिटी के तत्वावधान में रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में रुणीचा नरेश बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष भव्य दरबार सजाने के साथ ही बाबा के प्रतिचित्र के समक्ष पुरोहित नगेंद्र दाहाल ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुजा अर्चना करने के साथ ही बाबा की ज्योति प्रज्वलित की गयी और भक्तों ने पुजा अर्चना करने के साथ ही बाबा की ज्योत ली।
बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रात्री 9बजे से प्रथम पुज्य श्रीगणेश वंदना और आह्वान के साथ शुरु भजन संध्या में परमेश्वर दाघिच(नगांव),राजेश शर्मा(रोहा) शिव खेतान(रोहा) और राजकुमार गुप्ता (रोहा)ने घनी घनी खम्मा हो सहित राजस्थानी में बाबा के और विभिन्न देवी देवताओं के एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दे समस्त क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया।साथ ही देररात भजन संध्या के पस्चात बाबा की आरती कर भक्तों के बिच प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
ईस उपलक्ष में रोहा मारवाड़ी समाज के मातुराम शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा(LIC),विष्णु खेतान,संदीप खा टु बाला, शिव शर्मा,हरि शर्मा,सोयल खेतान,ललित पोद्दार, राजेश प्रजापत,संदीप खेतान,पुरषोतम शर्मा,महेश शर्मा,राम अवतार शर्मा सहित रोहा राजस्थानी सार्वजनिक कमिटी, रोहा मायुमं,अभामामस,पूप्रमास के प्रतिनिधि सहित नगांव,रोहा से आये पुरुष महिला युवक युवती और बच्चे श्रद्धालु उपस्थित थे।