Apple अपने कस्टमर्स के लिए जल्द ही iOS 18 को लॉन्च करेगा। आपको बता दें कि इस नए iOS अपडेट के साथ कुछ Ai फीचर्स को पेश करेगा। इसमें स्मार्ट सिरी और कई एडवांस Ai फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि Apple जून 2024 में WWDC के दौरान iOS 18 अपडेट की घोषणा कर सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Apple अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से अपडेट लाता रहता है, जो आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। आपको बता दें कि Apple जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट लाने के तैयारी में है। इस अपडेट के साथ iPhone यूजर्स को बहुत से फीचर्स मिलते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इस अपडेट के साथ आपको बहुत से Ai फीचर्स मिल सकते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ महीने में Ai ने काफी लोकप्रियता हासिल की है, जिसके चलते कंपनियों ने इसे आपनाना शुरू किया है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए पिछले साल Google ने AI-संचालित सुविधाओं पर जोर देते हुए अपनी Pixel 8 सीरीज को पेश किया है। वहीं सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S24 लाइनअप के लिए AI सपोर्ट की घोषणा की। आइये जानते हैं कि Apple अपने कस्टमर्स के लिए इस नए अपडेट में क्या खास लाया है।

Apple iOS 18 में लाएगा Ai फीचर्स

  • Apple अपने iPhone यूजर्स के iOS 18 अपडेट लाने के लिए तैयारी में है। इस अपडेट के साथ कंपनी AI फीचर्स को ला सकता है।
  • नई मीडिया रिपोर्ट में जानकारी आई है कि Apple जून 2024 में WWDC के दौरान iOS 18 अपडेट की घोषणा करेगा और इस बार अपडेट काफी बड़ा होगा, जो iPhones के लिए कई नए AI केंद्रित फीचर लाएगा।
  • इतना ही नहीं नए ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े iOS अपडेट के रूप में देखा जा रहा है।
  • रिपोर्ट में ये भी जानाकारी सामने आई है कि iOS 18 iPhone को एक बहुत जरूरी बदलाव देगा जो यूजर्स, डेवलपर्स और नियामकों के कई लंबे समय से चले आ रहे अनुरोधों को पूरा करेगा।