सिरोही: पानी के तेज बहाव में बहा ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक की जान बाल-बाल बची

सिरोही जिले के सरुपगंज थाना क्षेत्र के पंच देवल रपट पर रविवार को पानी के तेज बहाव के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश के चलते उफान पर आए पानी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई। हादसे के दौरान चालक ने साहस और सतर्कता दिखाते हुए अपनी जान बचा ली, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज धारा में बहकर रपट के नीचे पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली रपट से गुजर रही थी। लगातार बारिश के कारण रपट पर काई जम गई थी, जिससे फिसलन बढ़ गई। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की सूचना सरुपगंज पुलिस को दी गई, जिसके बाद प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को पानी से बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए। प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए अस्थायी बैरिकेड भी लगाए।

इस घटना ने एक बार फिर रपटों की खतरनाक स्थिति को उजागर कर दिया है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते कई रपटों पर काई जम गई है, जिससे फिसलन बढ़ गई है और दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो गई है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से रपटों की नियमित सफाई करवाने और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में रपटों और तेज बहाव वाले स्थानों से गुजरते समय सावधानी बरतें। अधिकारियों ने कहा कि पानी का बहाव अधिक होने पर वाहन या पैदल पार करने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए। हाल के दिनों में ऐसे हादसे कई जगहों पर हो चुके हैं, जिनमें जान-माल का नुकसान हुआ है।

फिलहाल, ट्रैक्टर-ट्रॉली को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान जारी है और चालक खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में सतर्कता बढ़ गई है और वे बारिश के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह एक-दूसरे को दे रहे हैं।