रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद यूजर्स को अपने लिए किफायती प्लान चुनने में बहुत दिक्कत हो रही है। लेकिन टैरिफ में बढ़ोत्तरी होने के बाद भी रिलायंस जियो के कुछ ऐसे प्लान हैं जो आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस करने की सुविधा मिलती है। साथ में डेटा बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

कुछ दिन पहले ही सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद पुराने रिचार्ज प्लान्स की कीमत महंगी हो गई। ऐसे में यूजर्स दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। खासकर जिन यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स चाहिए उनके लिए तो सस्ते प्लान खोजना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन अगर आप रिलायंस जियो के सस्ते प्लान खोज रहे हैं तो यहां आपके लिए कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान बताने वाले हैं, जिनमें कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

जियो 199 रुपये का प्रीपेड प्लान

जियो का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान सबसे किफायती ऑप्शन्स में से एक है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान ऐसे लोगों के सही साबित हो सकता है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग के लिए कोई रिचार्ज प्लान चाहिए।

जियो 349 रुपये का प्रीपेड प्लान

किफायती 5जी एक्सेस की तलाश करने वाले यूजर्स के लिए जियो का 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी बुरा नहीं है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।