राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा आज कई कार्यक्रमों को लेकर नगांव उपस्थित होने के दौरान रोहा समष्टि के अंतर्गत डिमौ चारिआली में राष्ट्रीय राजमार्ग से नगांव प्रवेश करने वाले पथ पर नव निर्मित आमार नगांव, आमार गौरव नगांव प्रवेश द्वार का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ने विघायक रुपक शर्मा की प्रशंसा करते हुवे कहा की यह नगांव के लिए गौरव की बात है और यह प्रवेश द्वार नगांव की कला संस्कृति को दर्शायेएगा।प्रवेश द्वार उद्घाटन के पस्चात मुख्यमंत्री बेबेजीया जामुगुडी में अखिल असम नाथ जोगी छात्र संघ के सहयोग में निर्मित 42के वीर शहीद मनवर नाथ की प्रतिमूर्ती का विमोचन कर कहा की वीर शहीद मनवर नाथ त्याग और साहस के प्रतिक है और नव प्रजन्म के लिए मनवर नाथ हमेशा त्याग और साहस के प्रतिक होगें और आज मैं वीर शहीद की प्रतिमूर्ती विमोचन कर अपने आप को शोभाग्यवान मानता हुं।ईस उपलक्ष में राज्य सरकार के केविनेट मंत्री पीयूष हाजरिका, विधायक रुपक शर्मा, शशिकांत दास,नगांव जिला आयुक्त देवाशिष शर्मा सहित भाजपा नेता कर्मी और स्थानीय जनता उपस्थित थी।