पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पूप्रमास)के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा द्वारा गोरेश्वर पूप्रमास के सदस्य बिजय अग्रवाल और गुवाहाटी मेट्रो शाखा के सदस्य गौतम गोयनका को पूप्रमास के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के तौर नियुक्त करने पर पूप्रमास के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, समाजसेवी विकास अग्रवाल और चापरमुख शाखा पूप्रमास के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल और सचिव गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के तौर मनोनीत होने पर बिजय अग्रवाल और गौतम गोयनका को ढरों बधाईयां दी है।