परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप सर्पदंश से मासूम की मौत।
जनपद जौनपुर के तहसील केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में, बीते दिन सोमवार को सर्पदंश से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृत बालक अनिकेत विश्वकर्मा अपने पिता की सबसे छोटी संतान था व दो बहनों में इकलौता भाई था। वह एक निजी विद्यालय में एलकेजी का छात्र था और परिवार का दुलारा था।
परिजनों के अनुसार रविवार की रात करीब आठ बजे अनिकेत घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। पिता अजीत कुमार अनिकेत को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां इलाज तो शुरू हुआ, लेकिन परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक जीवन रक्षक इंजेक्शन बाहर की दुकान से लाने के लिए भेजे। अंतिम समय में हाथ खड़ा कर दिए। इस स्थिति में केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पिता अजीत कुमार ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते समुचित इलाज मिला होता तो उनके पुत्र की जान बच सकती थी। परिजन सुबह बच्चे को लेकर अस्पताल आए थे। उसकी हालत गंभीर थी। उपचार शुरू ही कराया गया तभी परिजन बच्चे को लेकर चले गए। एक घंटे बाद फिर बच्चे को लेकर आए तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। परिजनों के सारे आरोप निराधार हैं।- सतेंद्र कुमार भारती, ईएमओ।