जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन में व श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी के मार्गदर्शन में श्री अरुण कुमार मिश्रा वृताधिकारी वृत बून्दी के निकटतम सुपरविजन में श्री रमेश चन्द आर्य पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर दौराने नाकाबंदी पुलिस चौकी रामनगर जिला बूंदी के सामने 2 आरोपी अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 9 किलो 70 ग्राम मय एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।