पट्टीदारों में विवाद चली गोली आबादी की जमीन कब्जे को लेकर। 

जनपद जौनपुर के तहसील शाहगंज क्षेत्र के राजापुर सहावै गांव में,बीते दिन सोमवार को आबादी की भूमि पर कब्जा को लेकर पट्टीदारों में,हुए। विवाद में,चली गोली से हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में,लेकर मामले की जांच में,जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ओमप्रकाश के बेटे अमन भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी मृतक बाबूराम की पुत्री निर्मला देवी ने गांव की आबादी की जमीन को यूनिसपुर गांव निवासी आदित्य को नोटरी कर दिया। आरोप है कि सोमवार की दोपहर कुछ दबंग किस्म के लोग करीब 50 साथियों के साथ इस जमीन पर कब्जा करने के नीयत से पहुंचे। पीड़ित अमन के परिवार के लोगों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उनपर फायरिंग कर दी।वहीं, उक्त गांव निवासी पट्टीदार संगीता का आरोप है आबादी की जमीन पर चौथाई हिस्से की हकदार निर्मला देवी हैं। उन्होंने अपनी आबादी की जमीन का नोटरी कर दिया है। नोटरी की जमीन पर कब्जा करने के दौरान उनके पक्ष पर पट्टीदारों ने तीन राउंड फायरिंग कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई।इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। गोली चलने की जानकारी नहीं है।