बालोतरा, 9 मई। चिकित्सा विभाग जयपुर के जिला प्रभारी डॉ. जोगेश्वर गर्ग शुक्रवार को पीएचसी पायला कला और सीएचसी सिणधरी दौरे पर रहे। उन्होंने सिणधरी व पायला कला संस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की और निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोई भी चिकित्सा अधिकारी, बीसीएमओ व जिला स्तरीय अधिकारी बिना समक्ष अनुमति के अवकाश पर नहीं रहे, ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से अवकाश का प्रस्ताव निदेशक जन स्वास्थ्य के पास भिजवाए जाएं और अनुमति मिलने के बाद ही अवकाश लें। अर्जेंट होने पर फोन पर अनुमति लेंवे, लेकिन बिना सक्षम स्तर से अनुमति के कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं जावें। 

जिला प्रभारी डॉ. जोगेश्वर गर्ग ने लू तापघात से बचाव के लिए सभी संस्थाओं में बिजली, पीने का पानी, कूलर, पंखे, एसी तथा दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए बैड भी रिजर्व रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थाओं में पर्याप्त बैड की उपलब्धता पर बल देते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ करने में क्षेत्र के भामाशाहों का सहयोग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों की पुख्ता रोकथाम, अस्पताल की मरम्मत व इनोवेशन के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग व एनएचएम विंग को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

*108 एम्बुलेंस का शत प्रतिशत निरीक्षण करें*

उन्होंने बीसीएमओ को बदलते मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियां, लू तापघात आदि के लिए संस्थाओं में की गई व्यवस्थाओं की विजिट करने और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। 

*लू-तापघात की रिपोर्टिंग प्रतिदिन समय पर करें*

उन्होंने लू-तापघात की रिपोर्टिंग प्रतिदिन समय पर भिजवाने में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में कोई भी संस्थान बिना चिकित्सक के नहीं रहे, इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले में बेहतर कार्य हुआ है। इसको बरकरार रखते हुए बीसीएमओ को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के बारे में जानकारी देते इसके तहत 6 इंडीकेटर्स को इम्प्रूव करने पर फोकस रहने के बारे में बताया। उन्होंने टीकाकरण, मौसमी बीमारियां, प्रसव, लू तापघात, एनक्यूएएस, टीबी सैम्पल, सीबी नॉट, निक्षय मित्र सहित सभी योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उक्त निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी व बीसीएमओ डॉ. अशोक विश्नोई व पीएमओ डॉ. उम्मेदाराम उपस्थित रहे।