टीम जीवनदाता का समर्पण भाव से निरंतर सेवा का अभियान चल रहा है और इसी के चलते लोगों को 24 घंटे सेवा के भाव से एसडीपी उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्य में कई सेवाभावी लोग उनकी मदद कर रहे हैं। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुलेश गुप्ता ने बताया कि पेट दर्द से पीड़ित मरीज सूरज का ऑपरेशन किया जाना था लेकिन इसकी प्लेटलेट कम थी, ऐसे में ऑपरेशन संभव नहीं था, प्लेटलेट कम होने पर परिजन चिंतित हो गए, जैसे तैसे वह रात को अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे तो वह काफी निराश थे। उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था, ऐसे में अपना ब्लड सेंटर के टेक्नीशियन रविंद्र मालव ने उनका दर्द देखा और स्वयं ने महसूस किया। उन्होंने एसडीपी डोनेशन का निर्णय लिया और दूसरे टेक्नीशियन को रात को बुलाया जिसने रविंद्र मालव की 24वीं एसडीपी ली, मरीज को समय रहते एसपी उपलब्ध करा दी गई। रविंद्र मालव का कहना है कि हम सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हैं, और स्वयं भी सेवा करने का जज्बा होना जरूरी है, सेवा से ही मानसिक शांति मिलती है। वही बार-बार अपील की जा रही है कि भीषण गर्मी के दौर में लोगों की मदद को सेवा भावी लोग आगे आए और रक्तदान कर एसडीपी डोनेशन कर लोगों की मदद करें ताकि किसी के जीवन को बचाया जा सके।