टीम जीवनदाता द्वारा भीषण गर्मी में भी लोगों को एसडीपी उपलब्ध कराए जाने का सेवा कार्य निरंतर जारी रखा हुआ है। टीम जीवनदाता के संयोजक व संरक्षक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रसित त्रिलोक को लगातार बी नेगेटिव एसडीपी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। टीम जीवनदाता ने सभी बी नेगेटिव डोनर्स को अलर्ट कर रखा है और उन्हें बता रखा है कि जैसे ही त्रिलोक को एसडीपी की आवश्यकता होगी वह तुरंत आ जाए ताकि मरीज का जीवन बचाया जा सके। गुरूवार को भी जैसे ही त्रिलोक के लिए एसडीपी की डिमांड आई तो मोटर मार्केट में स्वम का इंजीनियरिंग व्यवसाई मनमीत को कॉल किया और मनमीत सीधा अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और उन्होंने छठी बार एसडीपी डोनेट की। वह इससे पूर्व 10 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं। त्रिलोक को 11वीं बार एसडीपी उपलब्ध कराई है और परिजनों को आश्वस्त किया एसडीपी के लिए उन्हें परेशान नहीं होने दिया जाएगा। टीम जीवनदाता ने आगे भी मरीज को परेशानी से बचने के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर रखी है ताकि मरीज को हर हालत में प्लेटलेट्स की कमी ना आए । गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने हेल्पलाइन नंबर सभी को उपलब्ध करवा दिए है ताकि चोबिसो घंटे अलर्ट मोड पर रहकर सेवा के लिए तैयार रहे ।