बालोतरा, 22 अप्रैल। पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी एवं

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के अथक प्रयासों से एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड द्वारा सीएसआर फंड से एक करोड़ तीन लाख राशि के अतिआवश्यक मेडिकल उपकरण जिला चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराए गए।जिसमें C-Arm मशीन, सोनोग्राफी मशीन, ईसीजी मशीन, स्पाइरोमेट्रि मशीन, बीपी इंस्ट्रूमेंट्स, पॉलीसोमनोग्राफी मशीन एवं CBC मशीन उपलब्ध कराए गए। जिसके लिए पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात एवं उप नियंत्रक डॉ. कमलेश कुमार द्वारा एचआरआरएल कार्यकारी निर्देशक जी यू नरसिंहुलु, उप महाप्रबंधक - प्रशासन किशोर कुमार सुदाम नारायणे व मुख्य प्रबंधक, प्रशासन एवं सुरक्षा कर्नल जितेन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर इस अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया I

समारोह के दौरान विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने बताया की चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए अधिक से अधिक आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे संकल्पबद्ध एवं प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।