जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के आदेश व निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा के मार्गदर्शन में अभियान के तहत स्थाई वारण्टी, भगौडे, मफरुर व वांछित अपराधियो के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने व गिरफ्तारी करने के आदेश पर  थाना कापरेन द्वारा टीम गठित कर न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट के. पाटन जिला बून्दी द्वारा जारी स्थाई वारण्ट परवेज आलम बनाम सीताराम केस नं. 441/2024 धारा 138 एनआई एक्ट मे पिछले 01 साल से फरार स्थाई वारण्टी सीताराम मेहर पुत्र चतुर्भुज उम्र 45 साल निवासी घाट का बराना थाना दैईखेडा तहसील इन्द्रगढ जिला बून्दी हाल निवासी हनुमान जी के मन्दिर के पास खेडली फाटक थाना भीमगंजमण्डीजिला कोटा शहर को दिनांक 21.07.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है