महाराजा श्रीअग्रसेन सोश्यल ग्रुप कोटा के चैयरमैन संजय गोयल की अगुवाई में गीता भवन में सभी समाज बंधुओ के द्वारा मुक प्राणिमात्र के सहायतार्थ सभी ने अपने अपने धरो की छत एवं आगंन में परिण्डे रखकर नित्य जल भरकर एक मुट्ठी दाने का संदेश प्रदान करते हुए सभांगीय अध्यक्ष परमानंद गर्ग चेयरपर्सन पुष्पा गर्ग, सभांगीय महामंत्री सपना गोयल, जिलाध्यक्ष राजकुमार गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश गोयल, गीताभवन के अध्यक्ष गोवर्धन खण्डेलवाल, कुन्ती मुंदड़ा, रामेश्वर प्रसाद विजय, महेंद्र काकरिया एवं उपस्थित जन मानस ने सेवा भाव से परिपूर्ण होकर अपने अपने घरों पर दो दो परिंडे पानी भरकर छांव मे रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर परमानंद गर्ग ने अपने उद्बोधन में बताया इस वर्ष में अप्रैल माह के तापमान से गर्मी का आंकलन करते हुए सुरक्षा ही बचाव हेतु आवश्यक टीप दिए।
चेयरपर्सन ने प्याज के उपयोग की जानकारी के साथ साथ लु तापघात से बचाव पर जानकारी प्रदान की।सभांगीय महामंत्री सपना गोयल ने छाछ के द्वारा तापघात के प्रयोगों पर रोचक बाते बताई।