बालोतरा, 19 अप्रैल। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई ने एक बार फिर सुशासन की मिशाल पेश की।
उल्लेखनीय हैं कि 17 अप्रैल को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आशापूर्ण बालाजी मन्दिर, रबारियोंं का टांका 2 के निवासियों द्वारा पिछले 4 वर्ष से लगातार कम वोल्टेज की समस्या को लेकर परिवाद दर्ज कराया था। उनका कहना था कि कई बार शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। जिसके चलते हमारे घर के फ्रीज, टीवी, कूलर, पंखे एवं विद्युत उपकरण खराब हो रहे है।
इस समस्या को लेकर एक महिला दल जनसुनवाई के दौरान उपस्थित होकर अपनी व्यथा को जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के समक्ष रखी। जिस पर तुरंत जिला कलक्टर श्री यादव द्वारा संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग को निर्देश प्रदान किए गए कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर जांच करें, यदि आवश्यकता हो तो नया ट्रांसफार्मर लगा राहत प्रदान करें।
जिला कलक्टर श्री यादव एवं अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल के निर्देशों की पालना में अधिशाषी अभियंता दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में विद्युत विभाग के कार्मिकों द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। तथा मौके पर ही जांच कर अंडर ग्राउंड लाइन के फॉल्ट को दुरुस्त कर आशापूर्ण बालाजी मन्दिर, रबारियोंं का टांका 2 के निवासियों को वोल्टेज समस्या से निजात दिलाते हुए राहत प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया।
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।