टीम जीवनदाता द्वारा लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, भीषण गर्मी में रक्त और एसडीपी की कमी के बावजूद भी सेवाभावी लोगों के कारण जरूरतमंद को एसडीपी उपलब्ध हो रही है, निजी अस्पताल में भर्ती विद्यावती डेंगू से पीड़ित है, उसकी प्लेटलेट निरंतर कम हो रही थी, उनका बेटा अजय चिंतित हो रहा था, उसने अपने कई दोस्तों को ओ पॉजीटिव एसडीपी के लिए बुलाया लेकिन किसी कि भी स्थिति में एसडीपी डोनेशन की नहीं थी, ऐसे में उन्हें टीम जीवन दाता से संपर्क करने के लिए कहा, टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि जैसे ही ग्रुप में मैसेज वायरल किया गया तो नितिन मेहता जो लंबे समय से टीम जीवनदाता के साथ जुड़कर एसडीपी और रक्तदान कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस बार तो मुझे ही डोनेट करना है और वह शीघ्र ही रात 10 बजे दुकान मंगल कर अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और उन्होंने 41वीं बार एसडीपी डोनेट की। 

 वह इससे पूर्व 41 बार ब्लड डोनेशन भी कर चुके हैं। भुवनेश गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में लोगों के मददगार बने ताकी किसी का जीवन बचाया जा सके।गर्मी में रक्तदान ना करने के प्रति जो भ्रांति है, उसे दूर करने की आवश्यकता हैं, युवाओ को आगे आना होगा व समाज में व्याप्त भ्रांतियों को मिटाना होगा ।