मां और उसकी दो बेटियों पर जानलेवा हमले का आरोपी पुलिस ने पकड़ा

आरोपी शादी का बना रहा था दबाव मना किया तो कर दिया चाकू से हमला

इटावा

इटावा नगर में दो दिन पूर्व घर में घुसकर शादी करने से मना करने के बाद युवक ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर मां और उसकी दो बेटियों को घायल कर दिया था। इस मामले में इटावा पुलिस ने आरोपी गोविंद प्रजापत पुत्र रामचंद्र प्रजापत मेला ग्राउंड बारा को गिरफ्तार कर लिया। इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि हेमंत प्रजापत निवासी इटावा ने बताया कि गोविंद प्रजापत उसकी दूर की रिश्तेदारी में हे और वह पिछले 4 वर्षों से उसकी छोटी बहिन से शादी करने का दबाव बना रहा था। मंगलवार को गोविंद के माता पिता आए थे और उन्होंने शादी के लिए कहा था मेरे परिवार द्वारा मना कर दिया तो शाम को 7 बजे करीब स्कूटी लेकर गोविंद आया और उसने गाली गलौज करते हुए मेरी मां और दोनों बहिनों पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में इटावा डीएसपी शिवम जोशी के सुपरविजन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश की ओर आरोपी गोविंद प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। ओर उससे पूछताछ की जा रही है।