बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने हनुमान जन्मोत्सव पर क्षेत्र के विभिन्न बालाजी मंदिरों में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने शनिवार को हनुमान जयंती के धार्मिक पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए ग्रामीण जनो से रूबरू हुए।उन्होंने ने परालिया में बालाजी मंदिर पर आयोजित मेले में भाग लिया।इस दौरान परालिया बालाजी सेवा समिति द्वारा बांठिया का स्वागत किया गया।इस दौरान बांठिया ने ग्रामीणों को सम्बोधित भी किया।उसके बाद बांठिया गोदावास कला व गोदावास खुर्द में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनसे वार्ता की।ग्रामीणों ने बांठिया को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कनेक्शन नही हुए है।ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम गोदावास कला में एक भी घर मे मिशन के तहत कनेक्शन नही दिए गए है।वही गोदावास खुर्द में ठेकेदार की मनमर्जी से आधे घरों में कनेक्शन दे दिए है।आधे से अधिक बाकी है।बांठिया ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जलदाय विभाग व परियोजनाओं के उच्च
अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द काम शुरु करवाने को लेकर बात करेंगे।