पावन पर्व माताजी के पवित्र पर्व नवरात्रि उपलक्ष में लघु उद्योग भारती महिला इकाई बालोतरा द्वारा अन्नपूर्णा भोजनालय नाहटा जिला होस्पिटल में निशुल्क शुद्ध भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जीसमे जरूरत मंद एवं मरिजो एवं परिवारों के लिए शुद्ध पोष्टिक ओर स्वादिष्ट भोजन सहित मिष्ठान फल फुट नमकीन प्रसादी भोजन में दिया गया साथमें ठंडा पानी उपलब्ध कराया लघु उद्योग भारती महिला इकाई मंडल अध्यक्क्षा बबली देवी बागमार पाटोदी वाले ने बताया कि मा के प्रवित्र आशिर्वाद से तन मन धन से सामाजिक व प्राणी मात्र की सेवा प्रकल्प के तहत सेवा का आयोजन किया गया नैना सालेचा ममता श्रीश्री माल प्रगति जैन मंजु देवी गांधी मेहता भावना सरोज देवी गुजराती पवन नाहटा जवेरीलाल मेहता दोलतराज सिंधवी सहित उपस्थित कार्य कर्ता ने अपनी सेवा का लाभ दिया