जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना गेण्डोली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्राणघातक हमले के प्रकरण मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले 3 आरोपी रामरतन, हेमराज व विकास को गिरफ्तार कर मुल्जिमानो द्वारा घटना मे काम ली गई 1 कुल्हाडी व 2 लकडियाँ को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है ।