पन्ना -गुन्नौर क्षेत्र में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है,कि गुन्नौर अनुविभाग राजस्व क्षेत्र के चारों तरफ अवैध उत्खनन कर लाखों के राजस्व की चोरी की जा रही है और जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नही रेंग रही है।ताजा मामला सकरिया से डिघोड़ा सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार से जुड़ा है जहां सड़क के निर्माण के लिये ठेकेदार द्वारा लाखों रुपये की मुरुम बड़ी बड़ी मशीनों से खोद दी गई ,सूत्रों की यदि माने तो दलालों के माध्यम से संरक्षण प्राप्त कर जिस जगह पर मुरुम खोदी गई वहां की न तो कोई मंजूरी ली गई और न ही खोदी गई मुरुम की कोई रवालटी राजस्व में जमा करवाई गई।बल्कि लाखों रुपये की मुरुम राजस्व की चोरी करके सड़क निर्माण में उपयोग कर ली गई है।क्षेत्र के लोगों की पन्ना कलेक्टर से मांग है कि सड़क ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाया जाए जिससे गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण हो सके।

*नगर परिषद क्षेत्र में तोड़ दी पहाड़ी फोड़ दिए तालाब*

ठेकेदार द्वारा मुरुम के उत्खनन के लिये न तो कोई मंजूरी ली गई न ही कोई परमीशन ली गई सड़क ठेकेदार द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन कर लाखों रुपये के राजस्व की चोरी खुलेआम की जा रही है।जिसकी शिकायत खुद गुन्नौरनगर परिषद अध्यक्ष ने गुन्नौर एस डी एम से की है।शिकायत में उल्लेख किया गया है गुन्नौर नगर परिषद क्षेत्र में मुरुम खोदने के लिये नगर परिषद से कोई मंजूरी नही ली गई है, न ही कोई जानकारी दी गई है।इसके बावजूद भी सड़क ठेकेदार द्वारा अवैध उत्खनन करने के लिये नगर परिषद क्षेत्र के कई तालाब फोड़ दिए हैं साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में मुरुम की पहाड़ियों से भी भारी मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। गर्मी का सीजन है ऐसे में तालाब फोड़ना कहि न कही अपराध करने जैसा प्रतीत हो रहा है।जिस पर नगर परिषद गुन्नौर द्वारा सड़क ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग भी कर चुकी हैं।

*इनका कहना है,*

मै एथोराईज नही हूँ,बोलने के लिये।

*राम निवास चौधरी,एस डी एम गुन्नौर*

*इनका कहना है,*

 किसी भी प्रकार की अनुमति नही दी गई है,जांच कर कार्यवाही की जावेगी।*

*रवि पटेल,खनिज अधिकारी पन्ना*

इनका कहनाहै-

 *कोई मंजूरी नही ली गई है, अवैध उत्खनन सम्बंधित विभाग कार्यवाही करेगा।*

*रामचरण अहिरवार, सी एम ओ नग परिषद ,गुन्नौर*