कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा भामाशाह के सहयोग से जरूरत मंद को अन्नपूर्णा रसोई व बालिका हॉस्टल में निशुल्क भोजन करवाया गया।
संस्था अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रत्येक दिन कोई ना कोई सेवा कार्य सम्पादित होता है जिसमें भामाशाह व सदस्य भी अपना सहयोग करते है आज संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी व सदस्य हीरालाल प्रजापत द्वारा भामाशाह को प्रेरित कर जरूरत मंद व्यक्तियों को अन्नपूर्णा रसोई में निशुल्क भोजन करवाया गया साथ ही भोजन के साथ मिष्ठान व फल फ़्रूट भी उपलब्ध करवाया गया साथ एस टी बालिका हॉस्टल में भी बालिकाओं को भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
साथ ही राशन सामग्री वितरण का कार्यक्रम भी हर माह की 1 से 5 तारीख के बीच किया जाता है इसके लिए आमजन सूचित करेंगे तो हम प्रत्येक असहाय व्यक्ति तक सहायता सामग्री पहुँचाकर उनकी मदद करेंगे।
पारस भंडारी ने कहा कि जरूरत मंद की सेवा करना उनके दुःख दर्द साझा करना हमारा मुख्य ध्येय है इसी संकल्प के साथ संस्थान निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर गौतम चौपड़ा,घनश्याम सिंह राजपुरोहित, आनंद दवे, राजू माली,अशोक सिंह सहित सदस्य मौजूद रहे।