सनातन धर्म सभा समिति के तत्वाधान में 6 अप्रैल को रामनवमी मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम का प्राकट्य महोत्सव हर्षौल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।

विहिप जिला मीडिया प्रभारी दौलत आर प्रजापत ने बताया कि 6अप्रैल रामनवमी के उपलक्ष में शहर के सर्व हिंदू समाज सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के बैनर तले भगवान श्री राम के आदर्शमय जीवन चरित्र, अयोध्या अवधपुरी धाम, पर आधारित झाकियों सहित शहर के विभिन्न अखाड़ा परिषदों के कार्यकर्ताओं के व्यायाम प्रदर्शन, व हाथी, ऊंट, घोड़ों , पर महापुरुषों के रूप में स्वांग रचे युवक, से सजी शोभायात्रा शहर में भ्रमण करेगी। जिसको लेकर सनातन धर्म सभा समिति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सहित सर्व समाज के प्रबुद्धजन तैयारियों में जुटे।

सनातन धर्म सभा समिति अध्यक्ष दिनेश पुगलिया, उपाध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में 6अप्रैल को शहर के नया चोंच मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना के बाद दोपहर 1बजे गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा प्रस्थान होगी जो शहर के मालियों का बॉस उम्मेंदपुरा, हनुवंत भवन, द्वितीय अंडर ब्रिज, डागा हॉस्पिटल गली, महेश्वरी समाज भवन, विश्वकर्मा समाज भवन, गायत्री चौक घांची समाज भवन, जबरदस्त हनुमान मंदिर, सर्वनकार समाज भवन, हिंगलाज माता मंदिर, बाल विद्या मंदिर, महादेव कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, मदर टरेसा स्कूल, रामदेव हॉस्पिटल, बाबा रामदेव मंदिर घांची समाज भवन, द्वितीय अंडर ब्रिज, होते हुए पुराना बस स्टैंड, डाक बंगला, माली समाज भवन गांधीपुरा, कचहरी रोड़, गौर का चौक, भैरू बाजार, होते हुए नया चोंच मंदिर में संध्या आरती के बाद शोभायात्रा विसर्जित होगी।

समिति द्वारा सर्व समाज की शोभायात्रा में शामिल सभी झाकियों का निरक्षण कर आकर्षक और रोचक प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाली झाकियों को पारितोषिक देकर स्वागत किया जाएगा।

शोभायात्रा आयोजन को लेकर समिति अध्यक्ष दिनेश पुगलिया उपाध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित, सचिव राधेश्याम संत, कोषाध्यक्ष नारायण पालीवाल, संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, उमाराम माली, आंसूराम सुधार, विश्व हिंदू परिषद प्रांत गौ रक्षा प्रमुख पुरुषोत्तम दास गोयल, जिला अध्यक्ष घेवचंद पालीवाल, जिला मंत्री हितेंद्र चारण, मुकेश गुप्ता, सहित अन्य सभी तैयारियों में जुटे।