सेवारत वैश्य संस्थान का होली मिलन समारोह रविवार को शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल महावीर नगर विस्तार योजना में आयोजित किया गया। अध्यक्ष हुकुम मंगल ने बताया कि समारोह में एडीएम सिटी अनिल सिंघल, एडिशनल एसपी तरुण कुमार सोमानी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, प्रोटोकॉल ऑफिसर ऋषभ कुमार जैन, पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके बागला, नगर निगम में चीफ इंजीनियर महेश गोयल अतिथि थे। इस दौरान 51 सदस्यों और भामाशाहों का सम्मान किया गया।
एडीएम सिटी अनिल सिंघल ने कहा कि होली हमें परस्पर प्रेमभाव और सद्भाव का संदेश देती है। हमें हमारी संगठित शक्ति का उपयोग देश की प्रगति के लिए करना चाहिए। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि देश की प्रगति में वैश्य समाज का योगदान बहुतायत में है। हमें अपनी क्षमता से अधिक काम करके देश और समाज को आगे बढ़ाना है। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वैश्य समाज सर्व समाज के हितों की रक्षा के लिए काम करता है। आज कोटा आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। हमने तकरीबन 10 हजार करोड रुपए एक ही क्षेत्र में निवेश करके इन समस्याओं को खड़ा किया है। अब हमें पर्यटन, उद्योग जैसे अन्य क्षेत्रों की और भी बढ़ना होगा। तभी हम अपनी पूंजी को बचा पाएंगे। पर्यटन के क्षेत्र में विपुल संभावनाएं है। आने वाले समय में कोटा को फिर से आगे ले जाना है और हमें हमारा निवेश भी सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों में जो ठहराव आया है। उसको गतिशील करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
समारोह में महासचिव प्रकाश तापड़िया, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, आरसी गुप्ता, पुरुषोत्तम चित्तौड़ा, राजेन्द्र जैन, मुकेश कुमार गुप्ता, जगदीश प्रसाद मित्तल, पुरुषोत्तम सिंघल, विजय बंसल, देवेंद्र पोरवाल, डीके गुप्ता, नरेन्द्र मोहन गुप्ता, राजेश, नरसिंह चित्तौड़ा, सुरेंद्र अग्रवाल, एसके सिंगर, राजेश जसोरिया, गिरीराज गुप्ता, ओपी गुप्ता उपस्थित रहे।