डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने बताया कि जिला मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटा शहर में अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में गंगासहाय शर्मा पुलिस उप- अधीक्षक केन्द्रीय वृत्त कोटा शहर के पर्यवेक्षण में लक्ष्मीचंद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना नयापुरा के निर्देशन में टीम गठित की जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दौराने गश्त मुक्तिधाम नयापुरा के पास से थाना नयापुरा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश निखिल उर्फ गोलू के कब्जे से 1 पिस्टल बरामद कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गश्त मुक्तिधाम नयापुरा के पास से अभियुक्त निखिल उर्फ गोलू पुत्र रतन लाल जाति वाल्मिकी उम्र 22 निवासी हरिजन बस्ती मुक्ति मार्ग नयापुरा के कब्जे से कृष्णगोपाल सउनि मय जाप्ता द्वारा अवैध हथियार 1 पिस्टल लोहा को नियमानुसार बरामद कर मुकदमा संख्या 398/2024 धारा 3/25 (6) आम्म एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसन्धान जारी है। मुलजिम से अवैध हथियार पिस्टल खरीदने के सम्बन्ध में गहनता से अनुसन्धान जारी है।

गठित टीमः लक्ष्मीचंद वर्मा पुलिस निरीक्षक, कृष्णगोपाल सउनि,श्यामसुन्दर कानि, परमेश्वर कानि मुनेश कानि, विरेन्द्र कानि थाना नयापुरा जिला कोटा शहर l