रानपुर क्षेत्र स्थित ओएसिस एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित कोटा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कोटा कॉलेज ऑफ एजुकेशन और कोटा पॉलिटेक्निक कॉलेज में रंगों का त्योहार होली बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इन सभी तीनों कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर इस रंगारंग उत्सव का आयोजन किया।

होली के इस पावन अवसर पर, कॉलेज परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फूलों और प्राकृतिक रंगों से सजे परिसर में हर तरफ खुशियों का माहौल था। सभी विभागों के शिक्षक और कर्मचारी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं एवं डीजे की धुन पर जमकर डांस किया ।

कोटा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. जगदीश नागर, कोटा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. बनवारी लाल मेहरा और कोटा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य देवेश गोचर ने सभी को होली की बधाई दी । उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है और यह हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर रहने की प्रेरणा देता है।

ओएसिस एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन प्रोफेसर आर. ए. गुप्ता एवं डायरेक्टर सिद्धार्थ गुप्ता ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के आयोजन करने से आपसी सौहार्द और एकता को बढ़ावा मिलता हैं। उन्होंने सभी से पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की।          

यह होली उत्सव ओएसिस एजुकेशनल सोसाइटी के तीनों कॉलेजों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसने सभी को एक साथ आकर खुशियां मनाने का अवसर प्रदान किया।