जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना देई के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए वन विभाग के कर्मचारियो के साथ मारपीट करने व बदसलुकी व राजकार्य मे बाधा पहुँचाने की घटना मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी खाना बागडी व कमलेश उर्फ कमल को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
वन विभाग कर्मचारियो के साथ मारपीट कर राजकार्य मे बाधा पहुँचाने के प्रकरण मे बून्दी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही • सरकारी सम्पति के साथ तोडफोड के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त मे
