अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में महिला स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता आंचल प्रसूता कैंद्र प्रभारी डॉ पारूल सोनी ने महिलाओं को स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार & आयुर्वेदोक्त दिनचर्या ऋतुचर्या का पालन करने की सलाह दी।इस अवसर पर पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में चिकित्सालय में संचालित नवाचार एनीमिया मुक्त बूंदी अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि देश की लगभग आधी महिलाएं रक्ताल्पता/एनीमिया से पीड़ित हैं, लोहे की कढ़ाई में नियमित भोजन पकाने & संतुलित भोजन के सेवन से इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकता है।इस अवसर पर चिकित्सालय में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले महिला स्टाफ(चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, परिचारिका, पंचकर्म सहायकों आदि) का सम्मान किया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस केपर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में महिला स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
