मानव अधिकार संग्राम समिति(मास)केंद्रीय समिति के मुख्य सलाहकार बुबुमनी गोस्वामी, अध्यक्ष आदित्य लहकर,कार्यकरी अध्यक्ष केशवचंद्र सहरीया और सचिव प्रधान लखीप्रसाद डेका ने एक प्रेस विग्यप्ति के जरिये अखिल असम डिमासा छात्र संघ के सलाहकार प्रफुल्ल हाफिलार के देहांत पर गहरा शोक प्रकट और शोकसंत्पत परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुवे कहा की डिमासा छात्र नेता प्रफुल्ल हाफिलार का देहांत असम के लिए अपूर्णीय क्षति है।