बाड़मेर. बीएसएफ की 28 वी बटालियन के द्वारा सरहद से सटे गांव केलनोर मे सिविक एक्शन कार्यक्रम और फ्री मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर के उप महानिरीक्षक राजकुमार बसाटा मौजूद रहे,कार्यक्रम का क्रियान्वयन 28 बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार सिंहं के कर कमलों से और बटालियन के अन्य अधिकारी तथा गणमान्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में हुआ। जिसमें सीमांत क्षेत्र के ग्राम भभूते की ढाणी, कल्याणपुरा, केलनोर,शोभाला,नवातला जेतमाल, मिठडाऊ, सावन की ढाणी, सरूपे का तला, बिंजासर, गौहड का तला के सरपंच और सभी गांव के स्कूलों के प्रिंसिपल एवं सैकड़ो स्कूली बच्चे मौजूद रहे। कमांडेंट आरके सिंह ने कहा है कि बीएसएफ हमेशा सामाजिक सरोकार के लिए तत्पर रहती है इसी के चलते बॉर्डर से सटे गांव के अंदर बीएसएफ लंबे समय से मेडिकल कैंप के साथ सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें बॉर्डर स्कूलों में खेलकूद सामग्री के साथ बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रतिक लाभ दिलाने के लिए इस प्रकार कैप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंदर सैकड़ो क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ-साथ स्कूलों में बड़ी संख्या के अंदर खेलकूद सामग्री के किस वितरित किए। बीएसएफ के चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक प्रसाद,मिठडाऊ चिकित्सा अधिकारी रमेशकमार, फार्मेसिस्ट सकनील घोस ने मरीज को दवाइयां वितरित की। कार्यक्रमें अंत में बीएसएफ सेक्टर के डीआईजी राजकुमार बसाटा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।