बालोतरा, 06 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में उपखण्ड सिवाना सभागार में नहरबंदी, पेयजल भंडारण व जल प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने नहरबंदी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल भंडारण एवं जल प्रबधंन को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि पानी आमजन के लिए अतिआवश्यक है इस कारण प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि नहरबंदी के दौरान आमजन को पानी को लेकर किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए आवश्यक पूर्व तैयारियॉ सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि पानी की चोरी पर अंकुश लगाये ताकि आमजन को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि इन छोटी-छोटी समस्याओं का समय पर निवारण करना अतिआवश्यक है। उन्होने निर्देश दिये कि नहरबंदी से पूर्व पाईप लाइनों की मरम्मत करना सुनिश्चित करे तथा आपसी समन्वय बनाये रखते हुए पेयजल की चोरी पर नियंत्रण करें साथ ही पानी की चोरी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कारवाई करें। उन्होंने कहा कि पानी की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है इसलिए पम्पिंग स्टेशनो का निरीक्षण कर उन्हें दुरस्त करें। 

बैठक में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत एवं जल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।