श्री श्याम शरण संघ तथा अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी संस्था की ओर से 8 मार्च को गीता भवन में श्री श्याम फागुन महोत्सव "फागुन के रंग श्याम के संग" आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक शंकर अग्रवाल और जगदीश अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें जयपुर से भजन गायिका रितिका अग्रवाल तथा कनिका अग्रवाल भजन सरिता बहाएंगी। साथ ही, आकाश मलकानी और सुनील सांवरा भी बांके बिहारी और श्याम बाबा को भजनों से रिझाएंगे।