जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्‍द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया कि सम्‍पति संबंधी अपराधों की रोकथाम व अंकुश लगाने एवं वांछित व फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमती उमा शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, बून्दी के निकटतम सुपरविजन व श्री अरुण कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बून्दी के निर्देशन में थानाधिकारी थाना कोतवाली बून्दी श्री भंवर सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्‍व में कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली बून्दी द्वारा चोरी (नकबजनी ) के मुकदमें में विधि के विरुद्घ संघर्षरत दो बालकों को निरुद्घ कर उनके कब्‍जे से चुराई गई राशि 58000/- रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की है।