जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब तस्करी, अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु तथा असामाजिक तत्वो के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही के निर्देशो कि पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के मार्गदर्शन व वृत्ताधिकारी वृत्त तालेड़ा श्री हेमंत गौतम के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना डाबी श्री हेमराज शर्मा उ.नि.द्वारा टीम गठित कर आरोपी दोलतराम व जगदीश को गिरफ्तार कर कब्जे से लोहे का धारदार छुर्रा जप्त कर तथा 01 गैरसायल को शान्ति भंग मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई ।