महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) की आलोचना करते हुए गठबंधन को 'विनाश' करार दिया.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अपने प्रचार अभियान के दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "महायुति का मतलब है 'विकास' और अघाड़ी (महा विकास अघाड़ी) का मतलब है 'विनाश'... आपको तय करना है कि विकास करने वालों को सत्ता में लाना है या विनाश करने वालों को..." उन्होंने कांग्रेस पर 2004 से 2014 तक यूपीए शासन के दौरान महाराष्ट्र को पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया.शाह ने कहा, "भाइयों और बहनों, मैं इस मंच से राहुल बाबा और शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि जब आप 10 साल तक केंद्र में थे, तो आपने महाराष्ट्र को कितना पैसा दिया. उन्होंने 1 लाख 51 हजार करोड़ दिए और मोदी जी ने 2014 से 2024 तक 10 लाख 15 हजार 890 करोड़ रुपए दिए."उन्होंने दावा किया कि एनडीए शासन में देश "समृद्ध और सुरक्षित" हुआ है, उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गया है. भाजपा नेता ने कहा, "मोदी जी ने देश को समृद्ध और सुरक्षित बनाया है. (पूर्व प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह के समय भारत विश्व अर्थव्यवस्थाओं की सूची में 11वें स्थान पर था, लेकिन मोदी ने देश को 5वें स्थान पर ला दिया. 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी होगी."