थाना पचपदरा द्वारा "ऑपरेशन मदमर्दन" के तहत बड़ी कार्यवाही।

 बिना नम्बरी स्कॉर्पियो में भरे 383 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद।

 अवैध मेगजीन व तीन राउण्ड सहित प्रयुक्त वाहन स्कोर्पियो जब्त।

श्री हरी शंकर आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन मदमर्दन" के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के सुपर विजन में श्री अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बिना नम्बरी वाहन स्कॉर्पियो सहित उसमें भरे कुल 19 कट्टों में 383.790 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व एक अवैध मेगजीन मय तीन राउण्ड जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाही पुलिसः- ज्ञात रहे कि आज दिनांक 02.03.2025 को दुर्गाराम उनि. प्रभारी पुलिस चौकी दुदवा मय जाब्ता के पुलिस चौकी दुदवा के आगे नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी बागुण्डी की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो वाहन को बावर्दी रूकने का ईशारा किया गया मगर वाहन चालक पुलिस नाकाबंदी व बावर्दी जाब्ता देखकर नाकाबंदी स्थल से पहले वाहन को वापस घुमाकर भगाने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सरकारी वाहन से पीछा किया गया तो वाहन स्कॉर्पियो चालक वाहन सरहद बागुण्डी मेघवालों की ढाणियों तक करीबन 12-13 किलोमीटर भगाकर ले गया। तब तक पंचर स्कॉर्पियो का आगे का टायर व व्हील पुरी से नष्ट हो जाने से अज्ञात मुलजिम अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर वाहन स्कॉर्पियो को सड़क के साईड में छोडकर भाग गये। वाहन स्कॉर्पियो को चैक किया गया तो उसमें 19 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 383.790 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरे हुए पाये गये तथा आगे की चालक सीट के पास एक अवैध पिस्टल की मेगजीन मय तीन राउण्ड भरे हुए पाये गये जिसको नियमानुसार जब्त किया गया। जब्तसुदा वाहन पर नंबर अंकित नहीं है तथा वाहन के ईंजन नंबर

व चैसिस नंबर मिटाये हुए है। इस संबंध में प्रकरण अन्तर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना पचपदरा में दर्ज किया गया।

पुलिस टीमः-

01. श्री दुर्गाराम उनि. प्रभारी पुलिस चौकी दुदवा,

02. श्री अशोक कुमार कानि. 1496 पुलिस थाना पचपदरा (विशेष भुमिका)

03. श्री नरपतराम कानि. 1433 पुलिस थाना पचपदरा,

04. श्री जोगाराम कानि. 1398 पुलिस थाना पचपदरा,

05. श्री मेघाराम कानि. 1382 पुलिस थाना पचपदरा,

06. श्री जसाराम कानि. 613 पुलिस थाना पचपदरा,

07. श्री खींयाराम कानि. 1388 पुलिस थाना पचपदरा,

08. श्री ध्रुवप्रहलाद चा. कानि. 1382 पुलिस थाना पचपदरा।