46 वीं अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट आज से कुन्हाडी स्थित थर्मल कम्युनिटी सेंटर में आधिकारिक रूप से शुरू। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिये भारत के 6 राज्यों से लगभग 6 टीमें कोटा पहॅुच चुकी है इसके अलावा अन्य राज्यों से भी कई टीमें कोटा पहुॅचने की सम्भावना है। कोटा पहुॅचे सभी खिलाडियों का वजन और मेडिकल हाइट किया जाएगा। 

राजस्थान में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी कोटा थर्मल को मिलना शहरवासियों के लिये सौभाग्य की बात है और उनके लिय यह एक रोमांचक आयोजन होगा, जिसमें देश के कई राज्यों से फिटनेस प्रेमी, खिलाड़ी और प्रशंसक भाग लेंगे।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कोटा थर्मल के मुख्य अभियन्ता के. एल. मीणा ने प्रमुख अधिकारियों के साथ मिलकर कोटा थर्मल स्थित इरेक्टर हाॅस्टल में प्रेस काॅन्फे्रन्स आयोजित की, जिसमें मुख्य अभियंता द्वारा आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। कॉन्फ्रेंस में शहर के प्रमुख समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष कोटा थर्मल के उप मुख्य अभियन्ता सुनीत कुमार जैन ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विशेषाधिकारी, माननीय लोकसभा अध्यक्ष, भारत सरकार/अध्यक्ष, राजस्थान कुश्ती संघ राजीव दत्ता, द्वारा विधिवत रूप से इस टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ किया जायेगा तथा मुख्य अथिति द्वारा उपस्थित खिलाडियों को प्रोत्साहित किया जायेगा। कार्यक्रम में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक देवेंद्र श्रृंगी एवं डायरेक्टर प्रोजेक्ट के.एल.मीणा विशिष्ठ अतिथि रहेंगे।

आयोजन समिति सदस्य कोटा थर्मल के संयुक्त निदेशक (कार्मिक) हेमन्त मदान ने बताया कि यह टूर्नामेंट पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग की विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों की अद्वितीय शक्ति, समर्पण और अनुशासन को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इससे उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और यह हमारे स्थानीय लोगों को भी एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा तथा इस प्रतियोगिता का समापन समारोह आगामी 2 मार्च को सायं 4ः00 बजे थर्मल के कम्युनिटी सेंटर मे आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के माननीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री हीरालाल नागर विजेता प्रतिभागियों को मेडल और पुरस्कार वितरित करेंगे।

पत्रकार वार्ता में मदान ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए केन्द्र से आॅब्जरर्वर मध्यप्रदेश जबलपुर के नारायण बहादुर छत्री को नियुक्त किया गया है वहीं कोटा थर्मल के अभियंताओं और कर्मचारियों की कई कमेटियाँ भी मुख्य अभियन्ता के निर्देश पर बनाई गई है जो कई हफ्तों से लगातार मेहनत करके टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कोटा थर्मल की मेजबानी में पहली बार आयोजित होेने वाला यह राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेन्ट प्रतिभागियों आयोजकों और दर्शकों के लिए बेहद उत्साहित करने वाला टूर्नामेंट साबित होगा।

सभी इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेज़बानी को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो न केवल हमारे खिलाड़ियों की अद्वितीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस को जीवनशैली के रूप में बढ़ावा भी देगा। विभिन्न राज्यों से आने वाले बिजली विभागों के प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे, और दर्शक उच्च स्तर की खेल भावना, तीव्र प्रदर्शन और शुद्ध एथलेटिसिज़्म का प्रदर्शन देख सकते हैं। 

मदान ने कहा कि इस टूर्नामेंट में आम जनता भी उपस्थित होकर खिलाडियों के उच्च शारिरिक बल, शारिरिक सौष्ठव के उत्कृष्ट प्रर्दशन का आनन्द ले सकती है। 

आयोजन समिति के प्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र कश्यप ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिये कोटा थर्मल के उप मुख्य अभियंता अशोक कुमार चलाना, संजय बाहेती, अधीक्षण अभियंता संदीप दत्ता, मलकीत सिंह बलजीत चैधरी, सुनीता जैन, अधिशासी अभियंता महेंद्र सिह सोलंकी, एनके जैन जनसम्पर्क अधिकारी पवन शर्मा, निशान्त शर्मा,़़ कार्मिक अधिकारी ऋषि कुमार व प्लान्ट सुपरवाइजर देवेन्द्र विजय, आजाद शेरवानीं सहित लगभग 100 कार्मिकों को जिम्मेदारियाॅ दी गई है।