बालोतरा, 23 फरवरी। जिला प्रभारी सचिव श्री हरि मोहन मीणा ने रविवार को बिठुजा गांव के अनार उत्पादक कृषक उमाराम, देमाराम, प्रभुराम एवं मदाराम के अनार बगीचों का निरिक्षण किया।
प्रभारी सचिव ने किसानो को बताया कि कृषि एवं उद्यान विभाग की विभिन्न अनुदानित योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे। तथा कृषि मे नवाचार अपनाकर अपनी आय बढायें।
भ्रमण के दौरान पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, कृषि अधिकारी उद्यान छगु लाल गुर्जर, कृषि अधिकारी दूदा राम बारुपाल, कृषि पर्यवेक्षक दीपाराम के साथ हितेश पटेल एवं अन्य किसान मौजुद रहे।