चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल ने 6 नए सीपीयू पेश किए है। बता दें कि ये प्रोसेसर खासकर डेस्कटॉप के लिए डिजाइन किए गए है। ये पिछली पीढ़ी के इंटेल कोर i7-14700K से बेहतर है और एक्सट्रा कोर के साथ आते हैं। इन प्रोसेसर की मदद से यूजर्स को तेज और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। आइये इनके बारे में जानते हैं।
अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल ने अपने लेटेस्ट 14वीं पीढ़ी के कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर को लॉन्च किया है, जिसको रैप्टर लेक-एस रिफ्रेश कोडनेम दिया गया है। इस लाइनअप में 6 सीपीयू शामिल है, जिसमें Intel Core i9-14900K भी एक है।
ये सभी प्रोसेसर 24 कोर और 32 थ्रेड तक और 6GHz तक की फ्रीक्वेंसी देते हैं। इस लाइनअप में इंटेल कोर i7-14700K की तुलना में अधिक दक्षता वाले चार एक्स्ट्रा कोर मिलते हैं।
मिलेंगे खास एआई फीचर्स
इस प्रोसेसर के साथ इंटेल की एक्सट्रीम ट्यूनिंग यूटिलिटी (एक्सटीयू) में अब नया एआई असिस्ट फीचर है।
यह चुनिंदा अनलॉक्ड इंटेल कोर 14वीं पीढ़ी के डेस्कटॉप प्रोसेसर के लिए एक-क्लिक एआई-डॉयरेक्टेड ओवरक्लॉकिंग की सुविधा लाता है।
बता दें कि ये नए प्रोसेसर 17 अक्टूबर, 2023 यानी आज से रिटेल स्टोर और ओईएम पार्टनर सिस्टम पर उपलब्ध होंगे।
Intel 14वीं पीढ़ी के डेस्कटॉप प्रोसेसर
Intel के इन प्रोसेसर स्टैक के टॉप पर Core i9-14900K है, जिसमें कोर i7-14700K की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक कोर हैं।
यह मौजूदा 600 या 700-सीरीज मदरबोर्ड के साथ कम्पेटिबल है। इंटेल इस चिप के साथ हार्डकोर गेमर्स और परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स को टारगेट कर रहा है।
इसमें 36MB L3 कैश, पी-कोर के लिए 5.6GHz तक की पीक टर्बो फ्रीक्वेंसी, ई-कोर पर 4.4GHz तक और इंटेल UHD ग्राफिक्स 770 ऑनबोर्ड की सुविधा है।
बता दें कि इसका सिंगल कोर i9-14900KF बिल्कुल समान विशेषताएं के साथ आता हैं लेकिन इसमें ऑनबोर्ड ग्राफिक्स की सुविधा नहीं है।
Intel Core i7 मॉडल
Intel Core i7 मॉडल में i7-14700K और i7-14700KF दो सीपीयू शामिल हैं।
ये दोनों ही मॉडल कुल 20 सीपीयू कोर, 33MB L3 कैश और कोर i9 मॉडल के समान टर्बो फ्रीक्वेंसी की सुविधा के साथ आते हैं।
इतना ही नहीं कोर i7 मॉडल में i9 मॉडल की तुलना में 3.4GHz और 2.5GHz की हाई बेस फ्रीक्वेंसी मिलती है।