बालोतरा, 21 फरवरी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात ने जिला कार्यक्रम समन्वयक विक्रम सिंह चम्पावत के साथ जिला मुख्यालय पर संचालित निजी लैबोरेट्री का औचक निरीक्षण किया।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात ने बताया कि राजस्थान नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रीकरण एवं विनियमन) नियम 2013 के अन्तर्गत बालोतरा नगर में संचालित निजी लैबोरेट्री का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान संचालित लैब पर पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं योग्यताधारी कार्मिक एवं टैक्नीशियन उपलब्ध नहीं होने पर 6 संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये।

उन्होने बताया कि बालोतरा शहर में महादेव लैब एण्ड एक्सरे, एम.जी. लैब, महावीर लैब एण्ड एक्सरे, नवकार लैबोरेट्री, ग्रोवर स्कीन केयर एवं हिमालय डायग्नोस्टिक सेंटर को नोटिस अन्तर्गत 7 दिवस का समय दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु दिया गया। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबधित के विरूद्ध नियमानुसार प्रशासनिक एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

उन्होने जिले के समस्त निजी चिकित्सा संस्थानों एवं लैब संचालकों से अपील कर कहा कि वे अपनी संस्थानों का पंजीकरण अविलंब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत करें।