पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा राज्य स्तर पर चलाये गये 30 दिवसीय विशेष अभियान "साइबर शील्ड" के तहत श्रीमान महानिरिक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा के निर्देशानुसार श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी के नेतृत्व मे श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी के मार्गदर्शन मे साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी वृताधिकारियों / थानाधिकारियों को

निर्देशित किया गया था। उक्त अभियान के दोरान साईबर फॉड प्रभावित क्षेत्रो में दबिश देने एवं साइबर फॉड करने वाले अपराधियों के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध तकनिकी साक्ष्य एवं आसुचना संकलन कर साइबर हॉट स्पॉट चिन्हित स्थानो पर दबिश देकर अपराधियों के विरुद्ध कुल 06 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर 01 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया। आरोपियों के कब्जे से साईबर फॉड में लिये जा रहे 08 मोबाईल फोन एवं 2 मोटरसाईकिल जप्त किये गये। इसी प्रकार साइबर अपराधों में संलिप्त 74 सिमकार्ड व 34 आईएमईआई नम्बरों को ब्लॉक करवाया गया। अभियान के दोरान 141,04,732/- रुपए की रकम परिवादियों को वापस दिलाई गई तथा 820,483/- रुपये की रकम होल्ड कराने में सफलता मिली है। अभियान में CEIR PORTAL के माध्यम से लगभग 26 लाख रूपये कीमत के 138 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद कर मालिकों को सुपुर्द किये गये। अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रो मे स्कुलों, कॉलेजों व नुक्कड नाटकों के द्वारा 223 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर कुल 31625 लोगों को जागरूक किया गया।