श्रीमान महानिदेशक पुलिस साइबर क्राईम जयपुर के आदेशानुसार श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा के व श्री राजेन्द्र कुमार, मीणा पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी के निर्देशन में श्रीमति उमा शर्मा, अति0पुलिस अधीक्षक बून्दी के सुपरविजन मे श्री अरूण कुमार उप-अधीक्षक पुलिस बूंदी व श्री अनिल कुमार जोशी आरपीएस (प्रभारी अधिकारी) के पर्यवेक्षण में, थानाधिकारी श्री नरेश मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में साईबर ठगी के दिनांक 01.02.2025 को दर्ज प्रकरण को प्राथमिकता देते हुऐ साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन टीम द्वारा अत्यंत सजगता व 

शीघ्रता से घटना में साईबर फ्राॅड कर करीब 4 करोड़ रूपयों के अवैध लेन-देन की घटना के दो मुलजिमों 1.शुभम नायक व 2. पारस वैष्णव को दो दिन मे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाईल एक बैंक पासबुक सहित कमीशन की राशि 9500/-नकद बरामद किये। 

*तरीका वारदात:-* अंर्तराज्यीय साईबर ठगों द्वारा अपने परिचितों/साथियों के माध्यम से जिले के एक व्यक्ति को जीएसटी, इनकम टैक्स में बचत कराने, व सिबिल स्कोर अच्छा कराने के नाम पर दो खाते व उनके ऑपरेटिंग दस्तावेज प्राप्त कर अपने व अन्य साइबर ठगों द्वारा प्रदेश व देश के अन्य राज्यों नई-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, बृहन मुंबई, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गुजरात, उड़ीसा, तमिलनाडु व झारखण्ड राज्यों के विभिन्न लोगों से शेयर मार्केट ट्रेडिंग/क्रिप्टो ट्रेडिंग/ आईपीओ खरीदने के नाम पर करीब 4 करोड रूपयों साइबर ठगी कर फरियादी के बैंक खातों मे साइबर ठगी के रूपयों का अवैध लेन-देन किया।