भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मुकाबले में 86 रन से हरा दिया। यह बांग्लादेश पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है।भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन का स्कोर बनाया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से हराया। यह टीम इंडिया की बांग्लादेश पर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले एंटीगुआ में इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने 50 रन से मुकाबला जीता था। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 16वां टी-20 खेला है। इससे पहले खेले गए 15 मुकाबलों में टीम कभी भी 200 रन का स्कोर नहीं बना सकी थी। बुधवार रात भारत ने 221 रन बना दिए। यह बांग्लादेश के खिलाफ टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 196/5 का स्कोर बनाया था