बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के नयनोहरा इलाके में पुलिस ने फायरिंग के बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर उसके मकान तक पहुंचे थे। जहां बदमाश ने गेट नहीं खोला और खुद को गोली मार ली थी। आधिकारिक पुष्टि में इस बदमाश का नाम रूद्र मीना उर्फ आरडीएक्स बताया गया था। आज सुबह रुद्र के परिजनों ने शव को देखने के बाद पुष्टि की है। यह उनका बेटा रूद्र नहीं रुद्र मीणा का ही दोस्त प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी है। महावीर नगर थाना क्षेत्र में दुकानदार पर हुई फायरिंग में मुख्य आरोपी बताया गया। रुद्र पुलिस के में मकान पर पहुचते ही फरार हो गया था। जबकि प्रीतम गोस्वामी ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था उसके पैर में रोड डली हुई थी। इसलिए वो भाग नही सकता था। प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी ने कनपटी पर पिस्टल से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया था। कल प्रीतम के परिवार ने शव को देख पुष्टि की आज सुबह जब शव को दोबारा देखा तो परिजनों ने बताया कि ये रुद्र नही प्रीतम गोस्वामी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। एक आरोपी रजनीश पोर्टल को पुलिस 27 जनवरी को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रीतम गोस्वामी कोटा रंगबाड़ी इलाके का ही रहने वाला है। आपराधिक प्रवर्ति का ही बदमाश है। प्रीतम पर 15 से अधिक मामले दर्ज है। कोटा शहर एसपी एडिशनल एसपी ने बताया कि कल हुए घटनाक्रम पर मौके पर रुद्र की गाड़ी मिली, चाबी मिली और दोनों की आईडी मिली। मृतक प्रीतम की डेड बॉडी के चेहरे पर गोली लगने से चेहरे पर घाव हुआ था। रुद्र के परिजनों ने पहले तो शव की पहचान कर ली थी। घटनास्थल पर पहले रुद्र और प्रीतम दोनों ही थे रुद्र कुछ समय पहले ही वहां से निकल चुका था। फिलहाल मृतक प्रीतम के परिजनों ने प्रीतम की पहचान कर ली है। आरोपी प्रीतम पर लगभग 16 से 17 मुकदमे दर्ज है। इसमें लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट के लगभग 6 से अधिक थानों में मुकदमा दर्ज है। प्रीतम गोस्वामी के परिजनों ने मृतक प्रीतम के शव की पुष्टि की है।
रविवार को ये मामला हुआ
पुलिस की टीम जब तलाश में जुटी थी। साइबर टीम व महावीर नगर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी प्रीतम गोस्वामी और रुद्र उर्फ आरडीएक्स बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के नया नोहर इलाके में श्रीनाथ कॉलोनी में एक प्लेट में छिपे हुए हैं। पुलिस की टीम में मौके पर पहुंची थी। जिसमें से एक आरोपी रुद्र मीना पहले ही फरार हो गया था। फ्लैट पर प्रीतम गोस्वामी मौजूद था जिसने फ्लैट के अंदर से गेट नहीं खोला। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा इतने में प्रीतम गोस्वामी ने अपनी कनपटी पर देसी कट्टे से गोली मार ली। वहां पर पुलिस को दो देसी कट्टे पिस्टल कारतूस मिले।