राकेश जैन के पुनः भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष बनने पर कोटा शहर में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया
जी एम ए प्लाजा के सभागार में सुबह से लेकर सांय तक स्वागत करने वाले लोगों का ताता लगा रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व्यापारिक संस्थाओं के माध्यम से शहरवासियों ने जिलाध्यक्ष राकेश जैन को साफा, माला पहनाकर स्वागत कर, उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
जैन ने सुबह गोदावरी धाम पहुंच बालाजी महाराज के दर्शन कर आशिर्वाद लिया, उसके उपरांत वहां गायों को अपने हाथों से चारा खिलाया। दादाबाडी मण्डल अध्यक्ष लव आजाद, मण्डल प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह हाडा, जिला कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र ऋषि के नेतृत्व में भाजपा दादााबडी मण्डल द्वारा गोदावरी धाम मंदिर में जिलाध्यक्ष राकेश जैन को पुष्पमालायें पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वहां कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनायी। इस अवसर पर जिलामंत्री रेखा खेलवाल, पार्षद रामबाबू सोनी, कुलदीप सिंह तलवार, दादाबाडी मण्डल से बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
जी एम प्लाजा मार्केट में समस्त व्यापारियों द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश जैन को पुष्पमालायें पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश आहुजा, आकाश खुराना, जगदीश भागवानी, आदेश जैन सहित सेंकड़ो व्यापारी उपस्थित रहें।
भाजपा नयापुरा मण्डल अध्यक्ष संजय समीर सैनी एवं प्रतिनिधि सोनिया राठौड, के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद सर्किल नयापुरा पर भाजपा नयापुरा मण्डल द्वारा कार्यकर्ताओं एवं आमजन में मिठाईयां वितरित की एवं भव्य आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश सोशल मिडिया से मयंक सेठी, वरिष्ठ भाजपा राजेन्द्र खींचीं, सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
स्टेशन पर हरिकांत लवानिया के नेतृत्व में लवानिया बिल्डिंग मैटेरियल, अन्नपूर्णा रसोई के सामने, रंगपुर रोड कोटा पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन को पुष्पमालायें पहनाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। इस अवसर पर बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहें।
स्टेशन पर निशा हाडा द्वारा खेड़ली फाटक सुभाष कॉलोनी, न्यू सरस्वती स्कूल की गली कोटा में आयोजित सुंदरकाण्ड पाठ में जिलाध्यक्ष राकेश जैन सम्मिलित होकर धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर निशा हाडा सहित वहां उपस्थित आमजन ने राकेश जैन को पुष्पमाला पहनाकर जिलाध्यक्ष बनने की शुभकामनायें दी।