प्रार्थी जानकी लाल पुत्र नोताराम आयु 70 वर्ष निवासी हाल तिरूपत्ति विहार छत्रपूरा बून्दी की ओर से निम्न निवेदन प्रस्तुत है-1-यह कि प्रार्थी भारतीय रेलवें चिकित्साधिकारी पश्चिमी रेलवे इन्दौर के पद से रिटायर्ड वरिष्ठ व्यक्ति है।        2-यह कि प्रार्थी की ग्राम मांगली कलां पटवार हल्का गोदेगाल तहसील बून्दी जिला बून्दी में स्थित है जिसके सम्बन्ध उपखण्ड न्यायालय बून्दी में मुकदमें चल रहे थे जो निम्न प्रकार है-उनवान 1- जानकी लाल बनाम देवकरण वर्गे० वाद संख्या 434/दावा/20162- जानकीलाल बनाम देवली वर्गे० वाद संख्या 03/दावा/20223-यह कि उक्त वाद पत्रों में सुनवाई हेतु आगामी तारीख पेशी 17,2,2025 नियत है।

4-यह कि उक्त प्रकरण वर्तमान में सहायक कलेक्टर बन्दी के न्यायालय में स्थानान्तरित कर दिये गये है कारण प्रार्थी के उक्त मुकदमें में कोई सुनवाई नही हो पा रही है।5-यह कि प्रार्थी काफी वृद्ध व्यक्ति है जो उक्त प्रकरण कि नियमित सुनवाई नही होने से काफी परेशनियों का समना करना पड रहा है प्रतिपक्षी प्रार्थी की जमीन को खुर्दबुर्द करनें पर आमादा है। यह कि उक्त प्रकरणों की सुनवाई उपखण्ड अधिकारी के न्यायलय में होने से प्रकरणों का निष्तारण हो सकेगा और प्रार्थी कों शीघ्र न्याय प्राप्त हो सकेगा।.

प्रार्थी के सहायक कलेटकर के न्यायालय में विचाराधीन उक्त समस्त मुकदमों को उपखण्ड अधिकारी महोदय बून्दी के न्यायालय में सथानान्तरित किया जानें का आदेश दिया जाकर शीघ्र सुनवाई के आदेश प्रदान करने को लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा