शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक साल की मासूम की मौत मामला सामने आया है। मासूम के शरीर चोट के निशान मिले हैं। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया है। मासूम की मौत के बाद से उसका सौतेला पिता जितेंद्र उर्फ जीतू फरार है। सौतेले पिता पर मासूम की हत्या का शक जताया जा रहा है। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। मासूम अपनी मां कोमल (23) के साथ डीसीएम इलाके में रह रही थी। कोमल अपनी पति को छोड़कर डेढ़ महीने से जितेंद्र उर्फ जीतू नाम के लड़के के साथ रह रही थी। पुलिस ने बताया कि डीसीएम निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू (25) मजदूरी करता है। डेढ़ महीने पहले ही शादीशुदा कोमल को नाते से लाया था। कोमल के पहले पति से 12 महीने की बेटी है। कोमल की मां बच्ची को लहूलुहान हालात में लेकर जेके लोन हॉस्पिटल पहुंची। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना के बाद मौके पर आए। मासूम के गाल व शरीर पर चोट के निशान थे। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे।
13 महीने की बच्ची की मौत, सौतेले पिता पर हत्या का शक, शरीर पर चोट के निशान, पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2025/01/nerity_15da049d913d8d6a24d6fff47bbd3b14.jpg)