टोंक शहर के काफला बाजार में नर कंकाल मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया । शहर के बीचों - बीच मुख्य बाजार काफला में कंकाल मिलने की जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ हटाकर मौजूद अवशेष का इकट्ठा कर अस्पताल पहुंचे.। सआदत अस्पताल की मोर्चरी में डाक्टरों ने जांच की।प्लास्टिक और पीओपी से बना प्रदर्शन के लिए रखने वाला डमी स्ट्रेक्चर होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।