शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय की मांग को लेकर धरना 13 वे दिन भी जारी रहा। तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा व बूंदी कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर धरना दे रहे प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को पीड़ित परिवार के लिये आर्थिक सहायता की मांग से अवगत करवाया।पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग पर तहसीलदार की ओर से उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।सोमवार को धरने पर अखिल भारतीय मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा,पूर्व सरपंच चेतराम मीणा,आदिवासी मीणा सेवा संघ कार्यकारी जिलाध्यक्ष हेमराज मीणा , पूर्व तहसीलदार रामकरण मीणा,उप सरपंच मदन लाल गुर्जर, सरपंच सुरेश मीणा, गोकुल मीणा, प्रकाश मीणा, हुकम चंद मीणा, लट्टू मीना, परशुराम मीणा ,किशन लाल मीणा ,मोहनलाल मीणा, रामेश्वर मीणा, रतनलाल मेघवाल ,खाना पुरी जी महाराज, मुकेश मीणा हंसराज मीणा ,बाबूलाल सोहनलाल, बजरंगलाल, राजेंद्र शर्मा रामस्वरूप मीणा , नीरज मीणा, गिर्राज भीमगंज, अशोक मीणा पन्नालाल मीणा ,लोकेश मीणा, विनोद मीणा ,विकास मीणा ,लेखराज मीणा, रामलाल बैरवा, धन्ना लाल मीणा आदि सम्मिलित हुये।